केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चहान की एसयूवी कार सोमवार को एक कीचड़ के बीच फंस गई। कार को निकालने के लिए उनके सुरक्षारकर्मियों ने काफी कोशिशें कीं। बावजूद इसके कार को गड्ढे से नहीं निकाला जा सका। जिसके बाद शिवराज चौहान को खुद गाड़ी से निकलना पड़ा और वहां से पैदल आगे बढ़े। फिर उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे
दरअसल यह पूरा मामला झारखंड का है। जहां केद्रीय मंत्री बहरागोड़ा इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। पर जनता को संबोधित करने से पहले ही उनकी कार खस्ताहाल सड़क के बीचों-बीच फंस गई। कार को निकालने के लिए ड्राइवर ने कोशिशें की।
झारखंड दौरे पर हैं शिवराज चौहान
आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कोल्हान संभाग में अपनी ‘परिवर्तन यात्रा’ (परिवर्तन अभियान) की शुरुआत की है। इस अभियान की शुरुआत झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की, जिन्होंने बहरागोड़ा में बीजेपी के परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखाई।