Shahid Kapoor action thriller film Deva is here, first day at the box office : रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवा' का पहले दिन का अर्ली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है। दरअसल, फिल्म 'देवा' का इंतजार फैंस को उस समय से था, जब फिल्म का पहला लुक मेकर्स ने रिलीज किया था। ट्रेलर ने शाहिद के फैंस की इस उत्सुकता को बरकरार रखा। 31 जनवरी को ये फिल्म फाइनली ऑडियंस के हवाले हो गई, जिस पर अपना रिव्यू देकर उन्होंने ये बता दिया कि उन्हें शाहिद पुलिस इंस्पेक्टर 'देव आम्ब्रे' के रूप में कितने पसंद आए। वैसे एडवांस बुकिंग ठीकठाक हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 72 हजार 660 टिकट सोल्ड करके तकरीबन 1.67 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया था। अब बॉक्स ऑफिस पर देवा के पहले दिन के आंकड़े निश्चित रूप से आपको पूरी तरह से हैरान कर देंगे।
पहले दिन देवा ने किया टोटल इतना कलेक्शन
शाहिद कपूर की देवा की कहानी एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की है, जो एक हादसे में अपनी याददाश्त खो देता है, जब उसका करीबी दोस्त उसे पुरानी बातें याद दिलाता है, वहां से देव का आक्रामक, गुस्सैल और वर्दी का निरादर करने वालों को सबक सिखाने वाला अलग रूप देखने को मिलता है। फिल्म को दर्शकों से तो अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन ओपनिंग डे पर मूवी उम्मीद के मुताबिक फिलहाल बिजनेस नहीं कर पाई है।
पहले दिन महज 2.82 करोड़ का कलेक्शन किया
शाहिद कपूर के स्टारडम और उनकी पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड को देखते हुए लगा था कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्राइडे को 7 से 10 करोड़ की बड़ी ओपनिंग लेगी, लेकिन ये उसके आसपास भी नहीं पहुंच पाई है। सैकनलिक.कॉम के अर्ली आकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन पर महज 2.82 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि, ये देवा का एस्टिमेट कलेक्शन है, इसमें सुबह तक बदलाव आ सकता है और फिल्म के आंकड़े थोड़ा बढ़ सकते हैं।
'देवा' के लिए ये फिल्में बनी हैं रास्ते का रोड़ा
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर ये फिल्म सिनेमाघरों में उस समय पर रिलीज हुई है, जब पहले से ही अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने अपनी पकड़ बनाई हुई है। इसके अलावा हिंदी में इमरजेंसी, गेम चेंजर और स्काई फोर्स जैसी फिल्में 'देवा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रास्ते में रोड़ा बनी हुई हैं। पहला दिन तो देवा के लिए बॉक्स ऑफिस पर काफी सुस्त गया है, लेकिन शाहिद कपूर की ये फिल्म हिट होगी या फिर फ्लॉप, फिल्म की किस्मत का फैसला पहले वीकेंड के बाद हो जाएगा। ये फिल्म मलयालम फिल्म 'मुंबई पुलिस' का हिंदी रीमेक बताई जा रही है।