जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। सुरनकोट सीट से भाजपा उम्मीदवार सैयद मुश्ताक बुखारी का बुधवार को निधन हो गया है। उनके निधन पर पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता ने शोक व्यक्त किया।
हार्ट अटैक से हुई मौत
बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। वह जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव में सुरनकोट से भाजपा उम्मीदवार थे। सैयद मुश्ताक बुखारी इसी साल फरवरी में नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता (Kavinder Gupta) ने पूर्व मंत्री सैयद मुश्ताक बुखारी के निधन पर शोक जताया है।
भाजपा उम्मीदवार सैयद मुश्ताक बुखारी 75 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। पार्टी नेताओं ने बताया कि बुखारी कुछ समय से अस्वस्थ थे और सुबह सात बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सैयद बुखारी के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।
2022 में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दिया था इस्तीफा
सैयद मुश्ताक बुखारी लंबे समय तक फारुक अब्दुला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस से जुड़े हुए थे। वह राजौरी और पुंछ सेक्टर में पार्टी का प्रमुख चेहरा भी थे। हालांकि, 2022 में पहाड़ियों को एसटी का दर्जा देने के मुद्दे पर उन्होंने 'नेशनल कॉन्फ्रेंस' से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद वह फरवरी में भाजपा में शामिल हुए थे।
जम्मू में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने सैयद मुश्ताक बुखारी को बीजेपी पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। इसके बाद उन्हें जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सुरनकोट से उम्मीदवार बनाया था।