ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में भोगपुर पुलिस ने एक कार सवार का पीछा करते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की। पर कार सवार मौके से फरार हो गया। वहीं इस दौरान पुलिस ने कार सवार पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली उसके हाथ पर लगी और वह जख्मी हो गया। घटना की सीसीटीवी वीडियो सामने आई है।
पुलिस पर झूठे आरोप में फंसाने के लगाए आरोप
जख्मी व्यक्ति की पहचान वरिंदर के रूप में हुई है और उसने इस पूरी घटना को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह अपने घर से कहीं जा रहा था। इस दौरान पुलिस की गाड़ी ने उसको आगे से रोक लिया, पर उसने गाड़ी को बैक करते हुए वहां से निकाल ली। जिस दौरान पर उस पर पुलिस ने गोलियां चला दीं और वह जख्मी हो गया।
उसने आगे कहा कि पुलिस ने बिना किसी कसूर के उसके ऊपर गोलियां चलाई हैं और उसका घर बर्बाद कर दिया है। उसनने कुछ भी गलत नहीं किया है। पुलिस अधिकारी रोजाना 3 से 4 कॉल करते हैं और कभी किसी को पकड़वाने के लिए कहते हैं तो कभी किसी को। पुलिस ने एक दिन उसे भी भी पकड़ कर अपने साथ ले गई और पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया।
SSP ने कहा- वरिंदर के साथी से मिला नशा
मामले पर एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि भोगपुर थाने के इंचार्ज ने गुप्त सूचना के बाद यह कार्रवाई की है। उन्हें जानकारी मिली थी कि बलकार सिंह नाम का व्यक्ति इलाके में नशा सप्लाई करता है। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके साथ वरिंदर भी नशा सप्लाई करता है।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस टीम ने पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया। इस दौरान पता चला कि बलकार सिंह वरिंदर पाल के घर पर बैठा हुआ है। जबकि वरिंदर पाल बलकार की गाड़ी में बैठा हुआ था। जिसके बाद उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए वरिंदर को गाड़ी में पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह बलकार की गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
हालांकि जब पुलिस वरिंदर पाल के घर गई तो वहीं पर वरिंदर की माता के पास बलकार सिंह बैठा हुआ था। इस दौरान बलकार के कब्जे से 3 ग्राम हेरोइन और 152 नशीली गोलियां बरामद हुई। जांच में सामने आया है कि बलकार सिंह पर पहले से 5 मामले दर्ज है, जिसमें 4 एनडीपीएस एक्ट के और एक आर्म्स एक्ट का मामला शामिल है।