Sanjay Dutt-Ajay Devgan will clash at the box office in 2025 : फिल्म ‘रेंजर’ में अजय देवगन और संजय दत्त एक-दूसरे को जोरदार टक्कर देते दिखने वाले हैं। जगन शक्ति की डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में अब दोनों ही सितारे एक दूसरे के सामने हीरो और विलन के तौर पर लड़ते देखें जाएंगे। हालांकि अजय देवगन और संजय दत्त ने एक साथ कई बार स्क्रीन शेयर किया है, लेकिन वो सभी फिल्में कॉमेडी फिल्में ही थी। इस खबर के सामने आने के बाद से फैन्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट होने वाली है।
फिल्म का प्री प्रोडक्शन
अजय देवगन और संजय दत्त की जंगल एडवेंचर पर बन रही इस फिल्म का प्री प्रोडक्शन चल रहा है, जिसके बाद इसकी शूटिंग 2025 के मिड से शुरू कर दी जाएगी। पिंकविला के रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के कास्टिंग के दौरान विलन के किरदार के लिए किसी ऐसी पर्सनैलिटी की तलाश की जा रही थी, जो कि स्क्रीन पर लोगों पर खास प्रभाव डाले। इसके लिए मेकर्स को संजय दत्त का नाम सबसे बढ़िया विकल्प लगा।
दमदार होने वाली है कास्ट
‘रेंजर’ फिल्म एक बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी, जिसमें लेटेस्ट वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसकी कास्ट काफी दमदार होने वाली है। इस फिल्म में अजय देवगन और संजय दत्त जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। दोनों एक्टर्स के लुक की बात की जाए तो उनका लुक जंगल के हिसाब से ही रखा जाएगा। फिल्म के प्रोडक्शन की बात की जाए तो इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग प्रोड्यूस कर रहे हैं।
2024 में आई थी फिल्म
हालांकि, ‘रेंजर’ की शुरुआत करने से पहले अजय देवगन अपनी बाकी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर लेंगे फिलहाल वो ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘धमाल 4’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसके साथ ही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ को भी लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है। साल 2024 में अजय देवगन ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए थे। संजय दत्त की फिल्मों की बात करें तो वो साल 2024 में तेलुगु की फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ में नजर आए थे। ये साइंस फिक्शन फिल्म थी।