सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में वो शाहरुख खान के एक फैन के साथ नजर आ रहे हैं। जहां फैन बार-बार शाहरुख के आइकॉनिक कैरेक्टर पठान का स्टाइल कॉपी करने की कोशिश करता है, वहीं सलमान उसे देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाते। यह वीडियो सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की फिल्म ‘फर्रे’ के प्रमोशनल इवेंट का है।
बार-बार हंस पड़ते हैं सलमान
इस वीडियो में शाहरुख का एक फैन सलमान के साथ वीडियो बनाने की कोशिश करता दिखा। फैन जब-जब शाहरुख के फेमस कैरेक्टर पठान की स्टाइल में डायलॉग बोलने की कोशिश करता है, उसे सुनकर सलमान की हंसी छूट जाती है।
फैन ने 4 बार की कोशिश
वीडियो में फैन शाहरुख की आवाज में बोलता है, ‘पठान और टाइगर इज हेयर’ और इतना सुनते ही सलमान हंसने लगते हैं। फैन ने 4 बार एक्टर के साथ वीडियो बनाने की कोशिश की पर हर बार सलमान उनका डायलॉग सुनकी हंस पड़े।
यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स
यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर अजब रिएक्शंस दे रहे हैं। यूजर ने कमेंट किया, ‘टाइगर मीट्स पटाखों की दुकान’।
वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर-3’ हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में शाहरुख खान ने पठान के किरदार में कैमियो किया था। इन दिनों सलमान, करण जौहर के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘द बुल’ की तैयारियों में जुटे हैं। वे फरवरी में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। इसके बाद वे ‘टाइगर Vs पठान’ पर काम शुरू करेंगे।