कुल्हड़ पिज्जा कपल की वायरल वीडियो के बाद अब एक बार फिर सहज अरोड़ा सामने आए हैं। सहज अरोड़ा ने लाइव आकर कहा कि हम वीडियो प्रमोशन के लिए बनाते हैं। वीडियो में हमने किसी को गाली भी नहीं दी। गाली वाली जगह मैं मुंह पर उंगली रख लेता हूं। हर वीडियो क्रिएटर प्रमोशन के लिए रील बनाता है। अगर इस वीडियो से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं दोबारा से माफी मांगता हूं, मुझे माफी मांगने में कोई झिझक नहीं होती।
मुझे धमकाया जा रहा है
सहज अरोड़ा ने कहा कि सिख जत्थेबंदिया जो मेरी दुकान पर आई उन्होंने मुझे कहा कि यह सिख ही नहीं है। यह कोई नहीं होते मुझे सिखी का सर्टिफिकेट देने वाले। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। हमें लगातार डराया और धमकाया जा रहा है।
सिख जत्थेबंदियों ने मांगे पैसे
सहज अरोड़ा ने कहा कि दुकान में आते ही इन्होंने हमारे साथी को कहा कि यहां कैमरे ही बहुत लगे हैं, बात कहां करे। अगर यह मुझे सिख समाज के तौर पर आते तो मैं माफी मांग लेता, पर इन्होंने बाणे में आकर पैसे मांगे। उन्होंने दुकान में काम करने वाले से 50 हजार रुपए मांगे, उसने जब कहा कि मैं कहां से दूंगा, तो उन्होंने कहा कि फिर उसे फोन करो जिसने वीडियो बनाई है।
मुझ पर हमला भी करा सकते हैं
सहज अरोड़ा ने कहा कि इनकी मैंने सीसीटीवी फुटेज वीडियो शेयर कर दी है। अब इसके बाद मेरे साथ क्या होगा, मुझे कुछ नहीं पता। यह मुझ पर हमला भी करा सकते हैं। हमें पता है वीडियो वायरल होने के बाद हमारे साथ क्या-क्या हो रहा है। यह सिर्फ हम ही जान सकते हैं।
बिग बॉस के साथ कोई संबंध नहीं
सहज अरोड़ा ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि पूरा ड्रामा हमने बिग बॉस जाने के लिए कर रहे हैं। मैं आपके हाथ जोड़ता हूं कि हम कोई बिग बॉस में नहीं जा रहे हैं। आप बिग बॉस को अपनी जेब में रखो। न मेरा बिग बॉस के साथ कोई लेना-देना और न ही हम जा रहे हैं। किसी के पास कोई सबूत है कि हमें बिग बॉस ने कहा है कि आप ऐसा करो तो हम बिग बॉस में आपको एंट्री दे देंगे।
अनमोल क्वातरा के पोडकास्ट पर भी दिया जवाब
अनमोल क्वातरा के पोडकास्ट को लेकर भी मुझ पर सवाल उठाए गए कि वीडियो में यह बड़ा हंस-हंस कर बातें कर रहा है। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि हम सोशल मीडिया चलाना ही नहीं चाहते थे। पर समाज में कुछ अच्छे लोगों ने हमें कहा कि हिम्मत मत हारो। अनमोल क्वातरा ने हमें काफी पॉजिटिविटी दी।