SadeSati is starting in 2024 : साल 2024 की शुरुआत कुछ राशि वालों के लिए अच्छी होगी तो कुछ को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत हैं. क्योंकि जनवरी 2024 मे शनि देव वक्री होने जा रहे हैं। वैसे भी हर थोड़े-थोड़े समय पर शनि देव के चाल में परिवर्तन होता है। इससे सभी राशियों पर नाकारात्मक या सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उनके गोचर से साढ़ेसाती और ढैय्या चरण शुरू हो जाता है। इससे धन और सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। कुंभ और मकर राशि वालों पर भी शनि देव के वक्री का असर होगा। भौतिक उन्नति के आसार हैं, लेकिन अपनी सेहत को लेकर सावधान रहें. मानसिक अशांति का भी आपको सामना करना पड़ सकता है।
सेहत को लेकर बेहद सावधानी बरतने की जरूरत
वैदिक ज्योतिष की मानें तो शनि देव 2024 की शुरुआत में वक्री अवस्था में गोचर करेंगे। वर्तमान में शनि देव कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं जिसकी वजह से कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर ढैय्या चरण का प्रकोप चल रहा है। इन दो राशि वालों को 2024 की शुरूआत में सर्तक रहने की जरूरत है क्योंकि उस वक्त शनि वक्री अवस्था में गोचर करेंगे। अपनी किस्मत से ज्यादा अपने कर्म पर भरोसा करें। माता के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें। अपनी सेहत को लेकर खास सावधानी बरतने की जरूरत है।
काम और कारोबार में सफलता की अपेक्षा न करें
शनिदेव के कुंभ राशि में गोचर करने से कुछ राशियों पर साढ़ेसाती का प्रकोप शुरू हो जाता है। इस बार मीन राशि वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं। 2024 की शुरूआत में साढ़ेसाती का प्रकोप शुरू हो जाएगा। इस समय आपको अपनी सेहत को लेकर खास ध्यान देने की जरूरत हैं। काम और कारोबार में अधिक सफलता और उन्नति की अपेक्षा ना करें। किसी तरह के नए काम को शुरू न करें। अपने हाथ को जितना हो सकें टाइट रखें क्योंकि इस समय आप फिजूल खर्च कर सकते हैं।