लुधियाना मॉडल टाउन की SHO गुरशिंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है। रविवार को कोर्ट में लूट की कोशिश के आरोपी को पेशी के दौरान वह चकमा देकर फरार हो गया। इसी सिलसिले में पुलिस कमिश्नर ने SHO के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।
20 मिनट पर ही पकड़ लिया फरार लुटेरा
हालांकि पुलिस ने पेशी के दौरान फरार हुए लुटेरे जरनैल सिंह को 20 मिनट के अंदर ही दोबारा पकड़ लिया। जबकि एक लुटेरा संदीप सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
मॉडल टाउन में मनी एक्सचेंज की दुकान लूटने की कोशिश
लुटेरों ने शनिवार को मॉडल टाउन में मनी एक्सचेंज की दुकान को लूटने की कोशिश की थी। पर दुकानदार ने लोगों की मदद से लुटेरों को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।