Rohit Sharma did not forget tradition after winning the series against Bangladesh : भारतीय टीम ने हैरतअंगेज खेल दिखाते हुए कानपुर टेस्ट मैच को ढाई दिन में ही अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद रोहित ने एक खास काम किया। रोहित जब ट्रॉफी लेकर आए तो उन्होंने इसे आकाशदीप को दे दिया। टीम इंडिया में ये परंपरा लंबे समय से चली आ रही है कि टीम के सबसे नए-नवेले खिलाड़ी को विजेता ट्रॉफी दी जाती है। ये परंपरा सौरव गांगुली,एमएस धोनी के समय से चली आ रही जिसे विराट कोहली ने भी जारी रखा था और अब रोहित शर्मा इसे आगे बढ़ा रहे हैं। बता दें कि इस मैच में बारिश ने खलल डाला जिसके कारण ढाई दिन का खेल नहीं हो सका था। बावजूद इसके टीम इंडिया ने बांग्लादेश को इस मैच में सात विकेट से मात दी।
सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली
मैच के पहले दिन सिर्फ 35 ओवरों का ही खेल हो सका था। दूसरे दिन बारिश आने के कारण खेल नहीं हो सका जबकि तीसरे दिन बारिश तो नहीं आई, लेकिन खराब आउटफील्ड के कारण खेल रद्द करना पड़ा। चौथे दिन मैच शुरू हुआ और पांचवें दिन दूसरे सेशन में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज 2-0 से नाम कर ली।
रोहित ने आकाशदीप को दी ट्रॉफी
मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी उठाई। वह जब ट्रॉफी लेने गए थे तब बाकी की टीम फोटो सेशन के लिए तैयार थी और चैंपियन लिखे बोर्ड के पीछे खड़ी थी। आकाशदीप का कानपुर टेस्ट तीसरा ही मैच था और वह टीम के लिए सबसे नए खिलाड़ी हैं और इसलिए रोहित ने ट्रॉफी उन्हें दी।
आकाशदीप ने मैच में दिखाया दम
आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने दो विकेट लिए थे। कानपुर टेस्ट में पहली पारी में दो और दूसरी पारी में एक विकेट लिया। आकाशदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दावेदारी पुख्ता कर ली है।