पटियाला में एक स्कूल के पास कूड़े के डंप से 7 से 8 बम मिले हैं। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इलाके को सील किया। वहीं बम स्कवॉड टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
पुलिस ने कब्जे में लिए बम
बताया जा रहा है कि एक राहगीर ने रॉकेट लांचर बम देखे। जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को फोन कर इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले इलाके को सील किया और फिर बम को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। वहीं बम स्कवॉड टीम भी मौके मौजूद है। बताया जा रहा है कि यह सिर्फ रॉकेट लांचर बम के खोल हैं।
सेना की टीमों को बुलाया गया है
एसएसपी नानक सिंह ने मौके पर पहुंचकर बताया कि हमें किसी राहगीर ने बम मिलने की मिली थी। टीम को 7 रॉकेट मिलने की सूचना थी। इसके बाद बम स्कवायड दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शुरूआती जांच में उनके कुछ नहीं मिला है। सेना को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। उनकी टीमें भी जांच के लिए आ रही है, यह टीम पता करेगी यह बम शेल कितने पुराने हैं।
चंडीगढ़ में भी मिला था बम
आपको बता दें कि बीते दिन ही चंडीगढ़ में एक कबाड़ी की दुकान के पास से बम मिला था। यह बम युद्धकालीन समय का था। पुलिस ने बम को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।