ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना में लूटपाट की वारदात बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला जगराओं के सदर इलाके से सामने आया है। जहां गांव कुलार के पास नहर पुल पर कुछ लुटेरों ने एक महिला कराटे टीचर को लूट लिया। जानकारी के मुताबिक दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला का फोन और दस हजार रुपये छीन लिए और मौके से फरार हो गए।
बदमाशों ने महिला को घेरा
पीड़ित महिला की पहचान प्रेरणा रानी के रूप में हुई हैं। जो प्राइवेट स्कूल में कराटे टीचर हैं। महिला ने बताया कि वह अपने गांव से जगराओं की ओर स्कूटी पर जा रही थीं। तभी कुलार नहर पुल से आगे निकलते वक्त दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया।
महिला पर किया हमला
महिला ने आगे बताया कि लुटेरों ने पहले स्कूटी की चाबी निकाल ली। इसके बाद दोनों बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उसके पर्स से दो मोबाइल फोन और 10 हजार रुपये लूट लिए और मौके से भाग गए। महिला ने इस की शिकायत पुलिस को दें दी हैं।
पुलिस जांच में जुटी
बदमाशों की पहचान भी हो गई है। दोनों गांव हांस कलां के रहने वाले लवी और योद्धा हैं। ASI राज वरिंदरपाल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच चल रही है।