Rishabh Shetty film, taking intense training for many months, learning new things : साल 2024 में साउथ इंडस्ट्री ने खूब धमाल मचाया। अब इस साल भी कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं। इस लिस्ट में Rishab Shetty की kantara chapter 1 भी शामिल है। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। यूं तो पिक्चर के पहले पार्ट को भी गजब का रिस्पॉन्स मिला था अब दूसरे पार्ट को लेकर तगड़ा माहौल बना हुआ है। खास बात यह है कि इस पिक्चर में वो एकदम अलग अंदाज में दिखेंगे। इसी बीच कई महीने से एक्टर नई-नई चीजें सीख रहे हैं। हाल ही में बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड डॉट कॉम पर एक रिपोर्ट छपी। इसके मुताबिक, ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के लिए कई महीने से तैयारी की है। यह ट्रेनिंग वॉर सीक्वेंस के लिए की गई है।
फिल्म का शूट अब तक पूरा नहीं हुआ है
ऋषभ शेट्टी इस वक्त फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने वॉर सीक्वेंस के लिए हॉर्स राइडिंग, कलारीपयट्टू और तलवारबाजी की ट्रेनिंग ली है। आगे बढ़ने से पहले बता देते हैं कि कलारीपयट्टू, केरल की एक युद्ध कला है। इस दुनिया का सबसे पुराना मार्शल आर्ट माना जाता है। दरअसल मेकर्स इसे फिल्म से फैन्स को एक नया एक्सपीरियंस देना चाहते हैं।
कहानी को लेकर भी बड़ा अपडेट आया
फिल्म की कहानी को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ कर्नाटक के कदंबा पीरियड पर बेस्ड है। दरअसल कदंब कर्नाटक के कुछ हिस्सों के शासक हुआ करते थे। वहीं, उन्होंने इस इलाके की संस्कृति और आर्किटेक्चर को शेप देने में अहम भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं, इसे भारतीय इतिहास का गोल्डन पीरियड भी माना जाता है।
चैप्टर 1 में अलग लेवल पर होगा धमाल
इसी रिपोर्ट से पता लगा कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ को बड़े लेवल पर तैयार किया जा रहा है जो इंडियन सिनेमा को नए लेवल पर ले जाएगी। फिलहाल फिल्म पर काम चल रहा है। यह 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म के पहले पार्ट को गजब का रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने काफी तगड़ी कमाई की थी। इसके अलावा उनके खाते में और भी कई फिल्में हैं।