हरियाणा में CRPF के रिटायर जवान की 2 बदमाशों ने घर में घुस कर हत्या कर दी। दोनों बाइक सवार बदमाश देर रात घर में घुसे और तेजधार हथियार से जवान पर हमला कर दिया । इस हमले में जवान कि मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जवान कि पहचान 65 साल के निहाल सिंह के रूप में हुई है ।
तेजधार हथियार से ताबड़तोड़ हमला
हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। इसके बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है।पुलिस के अनुसार निहाल सिंह अपने घर में सो रहे थे। बुधवार रात करीब 2 बजे बाइक पर 2 युवक आए औरनिहाल सिंह के कमरे में घुसे और तेजधार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
CCTV खंगाल रही पुलिस
चिल्लाने की आवाज सुनकर निहाल सिंह की पत्नी और बेटा बाहर निकले तो दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस गांव में लगे CCTV भी पुलिस खंगाल रही है, हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कुछ लगा नहीं है।