जालंधर के फगवाड़ा गेट में बुधवार को दोपहर ढाई बजे करीब मोहल्लावासियों ने इलाके में बन रही दुकानों को अवैध बताया और रोड पर धरना प्रदर्शन किया। इलाकावासियों ने आरोप लगाया कि उनके मोहल्ले में मकान की जगह पर दुकानें बनाई जा रही हैं। जिसके बारे में निगम कमिश्रनर को शिकायत दी जा चुकी है। उसके बावजूद भी कोई कारवाई नहीं की जा रही है। जिसको लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मोहल्ला निवासी सौरभ ने कहा कि इलाके में जिस बिल्डिंग की जगह पर दुकानें बनाने का काम किया जा रहा है। उसकी शिकायत पहले 10 तारीख को निगम कमिश्रनर को की गई थी। उसके बाद भी जब निर्माण नहीं रोका गया और दुकानों के शटर लगाने लगे तो एक बार फिर से निगम अधिकारियों को शिकायत दी गई है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
इलाकावासियों ने कहा कि फगवाड़ा गेट के अंदरुनी गलियां पहले ही काफी तंग है। सुबह से लेकर शाम तक गलियों में दुकानदारों और ग्राहकों के मोटरसाइकल खड़े रहते हैं। यहां तक की कई बार तो पैदल भी नही निकल पाते। अगर कोई एमरजेंसी आ जाए तो किस जगह से निकलेगें। गलियों में ऑटो और रिक्शा तो पहले से ही नहीं आते हैं। इसलिए जो दुकानें बनाई जा रही हैं। अगर तैयार हो गई तो उसके बाद दुकानदार अपना सामान बाहर रखेगा और पैदल निकलना भी बंद हो जाएगा।
निगम सुनावई करे और अवैध रुप से हो रहे निर्माण को रुकवाए
धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि इलाके में हो रहे अवैध निर्माण को निगम अधिकारी तुरंत रुकवाए और कारवाई करें। क्योकि इससे लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी न की कम होगी। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया और आश्वासन दिया कि कारवाई करवाई जाएगी। जिसके बाद लोगों ने वहां से धरना हटाया।