जियो ने अपने कस्टमर्स को झटका देते हुए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान महंगे कर दिए हैं। जियो का जो सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज 159 रुपए में होता था वह अब 189 रुपए का हो गया है। इसके साथ ही जियो ने अपनी महीने, 3 महीने और सालाना प्लान के भी रेट बढ़ा दिए हैं।
3 जुलाई से लागू होंगे नए रेट
रिलायंस जियो ने हाल ही में प्लान बढ़ाने का ऐलान किया था। नए रेट्स 3 जुलाई से लागू होंगे। जियो ने अपने प्लान में 22 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी की घोषणा जियो ने भारती एयरटेल से पहले की है। जियो ने अपने 19 प्लान के टैरिफ बढ़ाए हैं, जिनमें 17 प्रीपेड प्लान और दो पोस्टपेड ऑप्शन हैं।
देखें नए रेट्स