जालंधर के गांव सफी पुर में वीरवार दोपहर 12 बजे एक गर्भवती महिला के साथ उसके ही रिश्तेदारों ने मारपीट की। जिससें उससे पेट में दर्द होने लग गया। जिसके बाद उसका पति उसे सिविल अस्पताल में लेकर आया। अपने परिवारिक मैंबरों पर आरोप लगाते हुए बिट्टू ने कहा कि उसकी पत्नी गर्भवती है। पिछले कुछ दिनों से चाचा व अन्य रिश्तेदार उसकी पत्नी लक्ष्मी के साथ बेवजह से लड़ाई झगड़ा करते आ रहे हैं। इस बारे में थाना लांबड़ा में शिकायत भी दी गई है। लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गांव की पंचायत ने भी कई बार फैसला करवाने की कोशिश की। लेकिन दूसरा पक्ष यानि उनके रिश्तेदार पंचायत के बीच पहुंचे ही नहीं। जिसके बाद पंचायत मैंबरों ने कहा की ये उनके बस की बात नहीं है।
रिश्तेदारों ने की मारपीट
बिट्टू ने बताया कि वीरवार को फिर दोपहर के समय उसकी पत्नी लक्ष्मी के साथ उनके रिश्तेदारों ने मारपीट की। इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत थाना लांबड़ा के पुलिस को दी। लेकिन दो घंटे तक जब कोई मुलाजिम नहीं आया तो उन्हें सिविल अस्पताल आना पड़ा। क्योंकि पत्नी को तेज दर्द हो रहा था।
इससे पहले 12 नवंबर और फिर 13 नवंबर को उसकी पत्नी व उसके साथ मारपीट की गई है। बिट्टू ने बताया कि काफी समय पहले जो रिश्तेदारों ने झगड़ा किया था। उसकी शिकायत दर्ज है। उस शिकायत को लेकर रिश्तेदार रंजिश रख रहे हैं। इसी कारण उनके साथ मारपीट की जा रही है और तंग परेशान भी।