ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब सरकार की युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत जालंधर देहात की गोराया पुलिस ने बुंढाला गांव से एक नशा तस्कर को 47 नशीली गोलियां के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह नशीली गोलियां कहां से लेकर आया है। वहीं उसके नशा तस्करों के साथ संबंध होने की भी जांच की जा रही है।
राज्य में लगातार की जा रही है कार्रवाई
आपको बता दें कि सीएम भगवंत मान की मुहिम के बाद राज्य में अलग-अलग इलाकों में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है और उनके घरों पर बुल्डोजर भी चलाया जा रहा है।