साउथ और बॉलीवुड के बीच का फासला मिटता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कुछ वर्षों में देखें तो हिंदी सिनेमा के सितारों को दक्षिण भारतीय फिल्मकारों का साथ काफी रास आ रहा है। जवान हो या एनिमल, खास बात यह है कि हिंदी सिनेमा के सितारों और दक्षिण भारतीय फिल्मकारों की जुगलबंदी टिकट खिड़की पर भी खूब असरदार दिख रही है।
फिल्में1000 करोड़ के करीबन दुनियाभर में कमाई कर रही हैं। शाह रुख खान और रणबीर कपूर जैसे सितारों के बाद आने वाले दिनों में कुछ ऐसी ही जुगलबंदी अभिनेता सलमान खान की निर्देशक एआर मुरुगदास, वरुण धवन की निर्देशक एटली कुमार और शाहिद कपूर की निर्देशक रोशन एंड्र्यूज के साथ दिखेगी। इस कड़ी में अब अभिनेताओं रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी जुड़ने वाला है।
सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर और सिद्धार्थ दोनों ही अपनी अगली फिल्मों के लिए दक्षिण भारतीय फिल्मकारों से बात कर रहे हैं। रणवीर की बातचीत आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा की बायोपिक के सिलसिले में तमिल निर्देशक पा. रंजीत से चल रही है।
रंजीत इस प्रोजेक्ट पर पिछले करीब दो वर्षों से काम कर रहे हैं। अगर बातचीत का परिणाम सकारात्मक रहता है, तो उनकी योजना इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू करने की है। वहीं सिद्धार्थ की बातचीत एक नहीं, दो-दो दक्षिण भारतीय फिल्मकारों से चल रही है। जिसमें से एक फिल्म दृश्यम के निर्देशक जीतू जोसेफ हैं।
साल 2024 में रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों के पास ही कई बड़ी फिल्में हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही फिल्म 'योद्धा' के साथ फैंस के बीच आने वाले हैं। उनकी इस फिल्म में पहली बार राशि खन्ना और दिशा पाटनी संग जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी। ये फिल्म अब से बस चार दिन बाद 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा रणवीर सिंह के पास 'डॉन-3' और शक्तिमान जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।