बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के चचेरे भाई को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सम्राट मुखर्जी को पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया था। दरअसल, मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी कोलकाता के बेहाला इलाके में सम्राट की कार एक मोटरसाइकिल से टकरा गई थी।
कार एक्सीडेंट मामले में हुई गिरफ्तारी
हादसे के बाद मोटरसाइकिल चालक को अस्पताल ले जाया गया। वहीं कार चला रहे सम्राट मुखर्जी को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाइक सवार ने घटना के बारे में पत्रकारों को बताया कि वह रात करीब 12:30 बजे घर लौट रहा था, तभी गलत दिशा से एक कार तेज गति से आ रही थी, और उसने टक्कर मार दी, जिसके कारण वह बेहोश हो गया।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, सम्राट मुखर्जी बेहाला चौरास्ता से टॉलीगंज की ओर जा रहे थे,लेकिनअचानक से उन्होंने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और उनकी गाड़ी जाकर मोटरसाइकिल से टकरा गई और फिर पास के ही एक घर से भी टकरा गई।
इन फिल्मों में कर चुके है काम
सम्राट मुखर्जी ने राम और श्याम, भाई भाई, जंजीर जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो ‘तपेश्या’, ‘काका नंबर 1’ और ‘आकाश कुसुम’ जैसे बंगाली टीवी शोज का भी हिस्सा रहे। काजोल, रानी मुखर्जी और तनीषा मुखर्जी के अलावा सम्राट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ फेम डायरेक्टर अयान मुखर्जी के भी कजन हैं।