जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावर सुखदेव गोगामेड़ी के घर में घुसकर उन्हें गोलियां मारकर फरार हो गए। गोगामेड़ी को 4 गोलियां लगी हैं। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है।
लोगों ने अस्पताल में करवाया भर्ती
जैसे ही लोगों को इस घटना का पता चला तो लोगों ने तुरंत गोगामेड़ी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस दौरान गोगामेड़ी के साथ मौजूद दूसरा व्यक्ति अजीत सिंह गंभीर रूप से जख्मी है और उसका ईलाज चल रहा है।
दोपहर 1:45 बजे की है घटना
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सुखदेव गोगामेड़ी दोपहर कर 1: 45 पर अपने घर पर थे। इस दौरान 2 हमलावर स्कूटर पर आए। हमलावर फिर गोगामेड़ी के घर में घुसे और उसके बाद उन्होंने अचानक गोलियां मारनी शुरू कर दी।
पुलिस ने एनकाउंटर में एक हमलावर को मारा
इस हत्याकांड पर जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है। क्रॉस फायर में एक हमलावर नवीन सिंह शेखावत की मौत हुई है, जो जयपुर के शाहपुरा का रहने वाला था और एक कपड़े की दुकान चलाता है। बाकी 2 हमलावर स्कूटी छीन कर फरार हो गए हैं।