लुधियाना में भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू और कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग एक-दूसरे से गले मिले। दोनों की गले मिलते हुए की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो लुधियाना के एक जागरण के दौरान की है। जहां भजन गायक कन्हैया मित्तल भी मौजूद थे।
हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं बिट्टू
आपको बता दें कि रवनीत बिट्टू हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें लुधियाना सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। बिट्टू पिछले 2 लोकसभा चुनावों से लुधियाना सीट पर जीतते आ रहे हैं। उनके अचानक पार्टी के छोड़ने से कांग्रेस में को बड़ा झटका लगा था।
राजा वड़िंग ने बिट्टू को बोला था गद्दार
बिट्टू के भाजपा में शामिल होने पर राजा वड़िंग ने उन्हें गद्दार तक करार दे दिया था। राजा वड़िंग ने कहा था कि बिट्टू ने पार्टी के साथ गद्दारी की है। क्योंकि कांग्रेस ने उन्हें हर सम्मान दिया। पर उन्होंने भाजपा में शामिल होकर पार्टी को धोखा दिया है।
कन्हैया मित्तल ने मोदी का नारा रुकवा, राम का नारा लगवाया
कन्हैया मित्तल ने जागरण के मंच से स्पष्ट तौर पर कहा कि वह किसी एक नेता के पक्ष में कोई भजन नहीं गायन कर रहे है। उनके लिए चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशी एक समान है। जो संगत जागरण में मोदी का नारा लगा रही थी उन्हें भी कन्हैया मित्तल ने रोक दिया और लोगों से कहा कि मोदी का नारा किसी ने नहीं लगाना। राम नाम का जयकारा लगाए।