लुधियाना में बारिश और ट्रेन के धक्के के कारण चार घर ढह गए। वहीं इस बारिश में एक मासूम की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। बता दें कि पंजाब के कई इलाकों में सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग की तरफ 8 जिलों के लिए ऑरेंज व 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही किसानों को फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की सलाह दी गई है।
जिन घरों की दीवारें गिरीं, वे रेलवे ट्रैक के किनारे हैं, जहां रोजाना ट्रेनें आती-जाती रहती हैं, जिसके कारण ट्रेन के धक्के से दीवारों में दरारें आ गईं। वहीं जानकारी देते हुए रंजीत सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले लोग बेहद गरीब परिवार से हैं। आसपास और भी कई घर हैं जिनकी दीवारों में दरारें आ गई हैं, बारिश में उन लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सरकार और प्रशासन को उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए और हादसे में घायल और मृतकों के परिवारों को भी आर्थिक मुआवजा देना चाहिए।
पंजाब के इन इलाकों का मौसम रहेगा खराब
मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। पंजाब के सरदूलगढ़, बुढलाडा, लहिरा, मानसा, सुनाम, संगरूर, बरनाला, तपा, धूरी, मालेरकोटला, मूनक, पातड़ा, समाना, लुधियाना, नाभा, राजपुरा, फतेहगढ़ साहिब, अमलोह, तलवंडी साबो, मलोट, बठिंडा, गिदड़बाहा, राजपुरा, फूल, जैतो, श्री मुक्तसर साहिब, खन्ना, पायल, लुधियाना पूर्वी, बाघा पुराना, फरीदकोट, मोगा, फिरोजपुर, जीरा, निहाल सिहालवाला, रायकोट, जगराओ, लुधियाना पश्चमी में मौसम बदलने के आसार है। जिसके कारण यहां पर तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।