ख़बरिस्तान नेटवर्क : फिलीपींस के मनीला में एक पंजाबी नौजवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान खुशवीर सिंह खुशी के रूप में हुई है जो फिरोजपुर के गुरुहरसहाय के गांव कोहर का रहने वाला था।
मनीला में कर रहा था कारोबार
मृतक के पिता जसविंदर सिंह ने बताया कि उनका बेटा 2 साल पहले ही मनीला गया था। वहां पर रहकर वह अपना कारोबार कर रहा था। वहीं शादी करके वह सैटल हो गया था। पर बीती रात हमें पता चला कि उसकी मौत हो गई है। फिलहाल उसकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जहर देकर की गई है हत्या
जसविंदर सिंह ने आगे कहा कि उन्हें आशंका है कि बेटे की मौत नहीं हुई है बल्कि जहर देकर हत्या की गई है। हमारी गुजारिश है कि इस मामले में पुलिस जांच करे और जो भी मामले में दोषी हो उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए। पीड़ित परिवार ने बेटे के पार्थिव शरीर को वापिस भारत लाने की मांग की है।