कनाडा में एक पंजाबी युवक की दर्दनाक मौत हो गई । मृतक की जगजीत सिंह के रूप में हुई है । जगजीत सिंह बटाला शहर के गांव भट्टीवाल का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार मृतक करीब 1 साल पहले ही वर्क परमिट पर कनाडा गया था । मौत की खबर मिलते ही परिवार में शोक छा गया।
जगजीत सिंह कनाडा में ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करता था। कल ट्रक का टायर बदलते समय जगजीत का पैर फिसल गया और वह पीछे की ओर गिर गया। अचानक गिरने से जगजीत के सिर में चोट लगी और उसकी मौत हो गई।
पंजाबी नौजवान की गोली मार कर ह'त्या
वहीं 2 दिन पहले कनाडा में एक पंजबी युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी । मृतक की पहचान 20 साल के हर्षदीप सिंह के रूप में हुई है । मृतक युवक सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी । इस गोलीबारी में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 30 साल के इवान रेन और 30 साल के जूडिथ सॉल्टोको को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी के दौरान एक हथियार भी बरामद किया गया है।