कनाडा से दुखद खबर सामने आई है। यहां एक पंजाबी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान सुखप्रीत सिंह के रूप में हुई है। युवक मोगा जिले के गांव चरिक का रहने वाला था।
पेड़ से फंदा लगाकर दी अपनी जान
जानकारी के अनुसार, जगसीर सिंह कुछ महीने पहले जमीन-जायदाद बेचकर कनाडा का अस्थायी वीजा लेकर अपनी पत्नी और बेटे सुखप्रीत सिंह के साथ कनाडा गए थे, लेकिन उनके बेटे सुखप्रीत सिंह ने टोरंटो के पास माल्टन इलाके में एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
8 अगस्त - रोजी-रोटी कमाने के लिए कनाडा गए एक पंजाबी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मृतक युवक की पहचान तेजबीर सिंह के रूप में हुई । वह जिला तरनतारन के विधानसभा एरिया पट्टी का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि युवक 2 साल पहले विदेश गया था।
22 जुलाई - बटाला की रहने वाली लखविंदर कौर की सड़क हादसे मे मौत हो गई थी। बैंप्टन के नजदीक यह हादसा हुआ था। उसके साथ भी दो अन्य लड़कियों की मौत हुई थी।
27 जुलाई - एक भयानक सड़क हादसे में 3 पंजाबियों की मौत हो गई थी। तीनों कनाडा में पढ़ाई करने गए थे। मृतकों में एक भाई-बहन भी शामिल थे। मौत की खबर मिलते परिवार को बड़ा सदमा लगा। वहीं, गांव मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।