कनाडा में पंजाबी सिंगर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक की पहचान रविंदर पाल सिंह उर्फ काका विर्क (29) के रूप में हुई है। वह पिछले 5 सालों से कनाडा के टोरंटो शहर में रह रहा था। 2 बहनों का इकलौता भाई था।
कनाडा से चलाता था यूट्यूब चैनल
काका के पिता दर्शन सिंह पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि काका साल 2019 में कनाडा के टोरंटो शहर गया था। जहां उसने बीटेक डिग्री हासिल की। बीती रात वह अपने दोस्तों का साथ बाहर खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद उसके दोस्त चले गए और हार्ट अटैक आने के कारण कार में ही उसकी मौत हो गई।
दो गाने किए थे रिलीज
उन्होंने आगे बताया कि उसे लिखने और गाने का काफी शौक था और वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाता था। काका ने अपने चैनल पर दो गाने भी रिलीज किए थे। उसने नो मनी और वाय यू हेट टाइटल के गाने रिकॉर्ड कर अपलोड किए थे। जिसे लोगों की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। वह इसके साथ-साथ काम भी करता था।
शव देश लाने से भारत और पंजाब सरकार से लगाई गुहार
परिजनों ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और पंजाब सरकार से उनके शव को जल्द यहां लाने की गुहार लगाई है। यहां बता दें कि काका विरक की गायक शैली दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला से मिलती जुलती थी।