पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा कि अगर मेरी वजह से किसी भी दिल दुखा हुआ तो मैं माफी मांगता हूं। मेरी मंशा किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। अगर किसी की भावना ठेस पहुंची है तो मैं कान पकड़कर और दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।
मैंने कभी गलत शब्दावली नहीं लिखी न ही बोली
गुरदास मान ने कहा कि जहां प्यार होता है, वहां पर कड़वी बातें भी मिट्ठी हो जाती है। मैं आज जिंदा हूं, इसका कारण सिर्फ बुजुर्गों का आशीर्वाद और दर्शकों का प्यार है। अगर फिर भी किसी को मेरी किसी भी बात या किसी भी शब्द से कुछ बुरा लगा तो कान पकड़ कर माफी मांगता हूं। मां बोली की मैंने सेवा की तो मेरी सेवा भी मां बोली ने की। मुझे जो कुछ दिया है, सिर्फ पंजाबी मां बोली ने दिया है। मैंने न कभी गलत शब्दावली लिखी और ना ही कभी लिखूंगा व गाऊंगा।
इस बयान के कारण हुआ था विवाद
गुरदास मान ने नकोदर के डेरा बाबा मुराद शाह मेले में मंच पर कहा कि साईं लाडी शाह सिखों के तीसरे गुरु, गुरु अमर दास जी के वंश से हैं। इसका वीडियो वायरल हुआ तो सिख संगठन भड़क गए। उन्होंने नकोदर पुलिस स्टेशन और जालंधर SSP ऑफिस के सामने 3 दिनों तक धरना दिया था।