होशियारपुर के मुकेरियां के रहने वाले नौजवान की अमेरिका में मौत हो गई। मृतक की पहचान सिमरनपाल सिंह सिद्धू (28 साल) के रूप में हुई है। जो मुकेरियां के गांव भंगाला में रहता था। मौत की खबर पता चलने के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
सड़क हादसे में हुई मौत
सिमरनपाल सिंह अमेरिका में ट्रक चलाने का काम करता था। ट्रक लेकर वह कहीं जा रहा था और रास्ते में बर्फ ज्यादा होने के कारण उसका ट्रक स्लिप गिया। ट्रक स्लिप होने के कारण सिमरनपाल उसके नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
2018 में गया था अमेरिका
सिमरनपाल सिंह साल 2018 में सुनहरे भविष्य के लिए अमेरिका गया था। अमेरिका में उसे ट्रक चलाने का काम मिल गया था और वह अपनी रोजी-रोटी कमा रहा था। पर अचानक उसकी मौत की खबर सुनकर गांव में गमगीन माहौल हो गया।
शव वापिस लाने की मांग की
सिमरनपाल सिंह के परिवार वालों ने पंजाब सरकार के सामने गुहार लगाई है कि उनके बेटे का शव भारत वापिस लाया जाए। ताकि रस्मों रिवाजों के मुताबिक उसका अंतिम संस्कार किया जाए।