पंजाबी सिंगर सिप्पी गिल के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। सिंगर सिप्पी गिल पर आरोप है कि उन्होंने होमलैंड के पास अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट की है। इस मामले को लेकर मोहाली ने केस दर्ज कर लिया है। इस घटना की पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।
पंजाब सिंगर सिप्पी गिल पर मोहाली के मटौर थाने में केस दर्ज हुआ है। सिप्पी गिल के खिलाफ कमलजीत सिंह शेरगिल ने ने आरोप लगाए कि सिप्पी गिल और उसके साथियों ने रास्ता रोककर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। सिप्पी गिल, उसके साथी हनी खान और सनी सेखों के अलावा अज्ञात लोगों पर IPC की धारा 323, 341, 148 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है।
सिप्पी गिल और कमल शेरगिल एक दूसरे को जानते हैं और उनका कुछ समय पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। तब से दोनों में रंजिश चली आ रही है।
शेरगिल नेेेे कहा कि - जब गाड़ी की चाबी लेकर गाड़ी में बैठने लगा तो पीछे से हनी खान और सनी सेखों उसकी कार के पीछे आए और उससे बात करने लगे। पीछे से सिप्पी गिल भी मौके पर पहुंच गया। उसके साथ आए 5-6 लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
सिर पर मारी चोट
पीड़ित ने पुलिस कंप्लेंट में कहा है कि आरोपियों ने उसके सिर पर किसी चीज से चोट मारी थी। जिससे वह चक्कर खाकर गिर गया था। जब उसका दोस्त उसे बचाने आया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की और पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी।
मारपीट के दौरान सिप्पी गिल ने अपने साथी सनी को कहा था कि इसे गोली मार दो। जब वह गोली चलाने लगा तो किसी कारण वह गोली नहीं चल पाई। इस कारण उसकी जान बच गई।
मौके से फरार
पीड़ित ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद सभी आरोपी अपनी कार की तरफ चले गए थे। उस कार में पुलिस की वर्दी में उनके सुरक्षाकर्मी बैठे हुए थे। ड्राइवर सीट पर भी एक पुलिसकर्मी बैठा था। घटना के बाद वह वहां से तेजी से कार को भगाकर ले गया।