पंजाब का दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर स्थित सबसे महंगा टोल प्लाजा एक बार आज (27 सितंबर) से बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये फैसला टोल प्लाजा वर्कर्स यूनियन पंजाब के पदाधिकारियों की मीटिंग में हुआ है। उन्होंने ऐलान किया है कि 27 से टोल प्लाजा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा
हर दिन गुजरती हैं 70 हजार गाड़ियां
इस टोल प्लाजा पर एक दिन में करीब 70 हजार से ज्यादा गाड़ियां गुजरती हैं। इस टोल प्लाजा की एक दिन की कमाई करीब 70 लाख रुपए है। वर्कर्स यूनियन के प्रधान दर्शन सिंह लाडी ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्करों की मांगे लंबे समय से पूरी नहीं की जा रही है। जिसके चलते हमले यह फैसला लिया है।
मांगें पूरी ना होने पर लिया फैसला
दर्शन सिंह ने बताया कि कई महीनों से उनकी मांगों को लेकर कंपनी के अधिकारियों के साथ मीटिंग की जा रही थी, लेकिन आज तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गई हैं। कंपनी की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सरकारी छुट्टी समेत नहीं दी जा रही अन्य सुविधाएं
दर्शन सिंह लाडी ने बताया कि टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारियों को कोई सरकारी छुट्टी नहीं दी जा रही है और न ही उनके पीएफ में कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त कंपनी ने टोल कर्मचारियों को कोई ईएसआई और वेलफेयर स्कीमों की सुविधा नहीं दी जा रही। यह सीधे मुजाजिमों के अधिकारों का हनन है।