पंजाब में आज मुख्यमंत्री भगवंत के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक हुई । जिसमें बड़े फैसलों को मंजूरी मिली है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह ने प्रैस कांफ्रेंस के जरिए बताया कि बैठक में नई एक्साइज पॉलिसी को मंजूरी दे दी गई है। साल 2025 में सरकार ने एक्साइज पॉलिसी से 11 हजार 200 करोड़ का टारगेट रखा गया है
इस बार शराब के ठेके ई-टेंडरिंग के जरिए आवंटित किए जाएंगे। वहीं जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के पंजीकरण में भी बदलाव किया गया है।
जन्म के एक साल के अंदर बच्चे का पंजीकरण न होने पर अब परिवार को कोर्ट में जाकर आदेश पारित करवाने की जरूरत नहीं होगी। अब लोग डिप्टी कमिश्नर ऑफिस से यह काम करवा सकेंगे। वहीं अब अगर किसी व्यक्ति की बीमारी के कारण मौत होती है तो डॉक्टर को मृत्यु प्रमाण पत्र में उसकी मौत का कारण लिखना होगा।
पानी को प्रदूषित करने वालों पर 5 हजार से 5 लाख तक का जुर्माना - हरपाल चीमा
यह जानकारी पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कैबिनेट बैठक के बाद दी। उन्होंने यह भी बताया कि पानी को प्रदूषित करने वालों पर पांच हजार से पांच लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा। शराब पर प्रति लीटर काऊ सेस एक से डेढ़ रुपए तक बढ़ाया गया है।
देसी शराब का कोटा तीन फीसदी बढ़ाया गया है। इसके अलावा शराब तस्करी रोकने के लिए नए आबकारी थाने बनाए जाएंगे। इसके लिए एक कमेटी बनाने की अनुमति दी गई। यह कमेटी बताएगी कि ये थाने कहां खोले जाएंगे।