पंजाब कैबिनेट के मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया है। मीत हेयर से 5 में से 4 विभाग वापिस ले लिए हैं। मीत हेयर से माइनिंग विभाग छीनकर चेतन सिंह जोड़माजरा को दे दिया गया है। वहीं विज्ञान, तकनीक और पर्यावरण विभाग सीएम ने अपने पास रख लिया है। वहीं अब चेतन जोड़माजरा के पास 7 विभाग हो गए हैं।
देखें लिस्ट