पंजाब कैबिनेट की बैठक बुधवार को सुबह 11 बजे पंजाब सिविल सचिवालय में होने जा रही है। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। इस बैठक में शिक्षकों के तबादले और पंजाब की अनाज मंडियों में फसल सीजन के दौरान फसल की मुफ्त कटाई पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा दिल्ली की तर्ज पर सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों की तुरंत सहायता के लिए फरिश्ते स्कीम को मंजूरी दी जाएगी। साथ में जल संभाल नीति -2024 को मीटिंग में मंजूरी दी जा सकती है।
अस्पताल पहुंचाने पर 2000 रुपये देगी सरकार
हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले को राज्य सरकार सम्मान के तौर पर 2000 रुपये देगी। व्यक्ति से पुलिस या अस्पताल प्रशासन तब तक कोई पूछताछ नहीं करेगा जब तक वह खुद चश्मदीद गवाह न बनना चाहे। इसके साथ ही शिक्षक तबादला नीति पर मोहर लगेगी। वहीं इस दौरान एंजल योजना को भी मंजूरी मिलने की सम्भावना जताई जा रही है।