पंजाब रेवेन्यू एसोसिएशन ने गुरुवार को छुट्टी का ऐलान किया है। तहसीलदार सुखचरण सिंह को विजीलेंस की ओर से गिरफ्तार किए जाने के विरोध में पंजाब रैवेन्यू एसोसिएशन उनके हक में उतर आई है।
वहीं, गिरफ्तारी के विरोध में पंजाब रेवेन्यू एसोसिएशन ने 28 तारीख को सामूहिक छुट्टी का ऐलान कर दिया है, जिसके चलते पंजाब भर की तहसील कांपलैक्स 28 तारीख यानी आज बंद रखे जाएंगे।
पंजाब में सभी छुट्टी पर
एसोसिएसन की ओर से सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि पंजाब के सभी रेवेन्यू ऑफिसर (जिला माल अधिकारी, सब रजिस्ट्रार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार) तारीख 28.11.2024 को सामूहिक छुट्टी पर जाएंगे और सुबह 10:00 बजे DSP विजिलेंस कार्यालय बरनाला के बाहर इकट्ठे होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस कारण आम जनता को होने वाली परेशानियों की पूरी जिम्मेदारी विजिलेंस विभाग, पंजाब और पंजाब सरकार की होगी। ये निर्णय पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर एसोसिएशन, पंजाब की ऑनलाइन बैठक के लिया गया है। इस बैठक में समूहीकरण कार्यकारी सदस्यों द्वारा भाग लिया गया।