पंजाब के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी करनैल सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। करनैल सिंह 30 जनवरी को डीसी कपूरथला के पद से हटाए जाने के बाद से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। गौरतलब है कि करनैल सिंह अलग पदों पर काम कर चुके हैं।
उन्होंने तत्कालीन मुख्य सचिव वीके जंजुआ के स्टाफ ऑफिसर के रूप में कार्य किया और जंजुआ द्वारा उन्हें डीसी के रूप में नियुक्त किया गया था। बता दें कि उनका रिटायरमेंट सितंबर में होना है। आईएएस परमपाल कौर के बाद इस्तीफा देने वाले दूसरे राज्य आईएएस अधिकारी हैं।