ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया की सेहत अचानक बिगड़ गई है और उन्हें ईलाज के लिए चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि कटारिया किस वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पर पीजीआई में डॉक्टर्स की सीनियर टीम उनका ईलाज कर रही है। वहीं अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि उपराष्ट्रति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद गुलाब चंद कटारिया का भी नाम रेस में था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चर्चाएं थीं कि गुलाब चंद कटारिया के नाम पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है।