पंजाब में सावन के पहले सोमवार की शुरुआत बारिश से हो गई है , सुबह से ही कई जिलों में हल्की-फुल्की बारिश हो रही है। हालांकि मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है, रविवार को कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश हुई, लेकिन इससे मौसम में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। तापमान में केवल 0.1 डिग्री की मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सोमवार सुबह अलर्ट जारी किया है कि मानसा, बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, रूपनगर और मोगा जिलों में मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।
अगले एक सप्ताह में मात्र 16 जुलाई को मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन यह अलर्ट भी राज्य के तीन जिलों पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर तक ही सीमित है।
श्री आनंदपुर साहिब में तापमान 37.2 डिग्री के पार
बीते 24 घंटों में श्री आनंदपुर साहिब में सबसे अधिक तापमान 37.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना में 35 डिग्री, पटियाला में 36.2 डिग्री, बठिंडा में 35.4 डिग्री, अमृतसर में 30.8 डिग्री और पठानकोट में 30.2 डिग्री तापमान रहा।
गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिली
बारिश की बात करें तो रविवार शाम तक मोहाली में 3.5 मिमी, अमृतसर में 2 मिमी, मोगा में 1.5 मिमी, पठानकोट में 1 मिमी और पटियाला में 0.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। यानी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी जरूर हुई, लेकिन गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिली।