पंजाब की चार विधानसभा सीटों बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चाबेवाल की सीटों पर आज मतदान हो रहा है। सुबह से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। शाम साढ़े पांच बजे तक 59.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इन चुनावों में CRPF की 16 कम्पनियां और पंजाब पुलिस के 6,481 जवान और अधिकारी ड्यूटी निभा रहे है। इसके साथ ही 3,868 पोलिंग स्टाफ चुनावी प्रक्रिया को अच्छे से सम्पन्न कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
सबसे ज्यादा गिद्दड़बाहा में वोटिंग
गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा 78.1 फीसदी मतदान हुआ। जबकि डेरा बाबा नानक में 59.8 फीसदी, बरनाला में 52.7 फीसदी और चब्बेवाल में 48.01 फीसदी मतदान हुआ है।
पंजाब की चारों सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 49.61 प्रतिशत वोटिंग
- गिद्दड़बाहा सीट पर 65.08
- डेरा बाबा नानक सीट पर 52.3
- चब्बेवाल सीट पर 40.25
- बरनाला सीट पर 40 प्रतिशत वोटिंग हुई
एक बजे तक 36.46 फीसदी मतदान
- गिद्दड़बाहा में 50.9
- चब्बेवाल में 27.95
- बरनाला में 28.1
- डेरा बाबा नानक में 39.4 फीसदी
मतदान के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी ने दिया इस्तीफा
शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
11 बजे तक 20.76 फीसदी वोटिंग
सुबह 11 बजे तक चारों विधानसभा सीटों पर 20.76 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा गिद्दड़बाहा में 35 फीसदी, डेरा बाबा नानक में 19.4, बरनाला में 16.1 और चब्बेवाल में 12.71 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Bhagwant Maan बोले - आज के दिन को छुट्टी न समझें अपना कर्तव्य निभाएं
वहीं पंजाब में 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वोटरों से अपील की है। मुख्यमंत्री ने लिखा, आज के दिन को छुट्टी न समझें और अपना कर्तव्य निभाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन 4 हलकों में आज उपचुनाव हो रहे है, मेरा उन हलकों के समझदार वोटरों से अपील है कि बाबा साहिब और शहीदों के सपनों के पंजाब को ध्यान में रखते हुए अपनी वोट के अधिकार का जरूर इस्तेमाल करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जिसे भी वोट देना चाहते हैं, अपनी इच्छा से वोट करें। पंजाब के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना कर्तव्य निभाएं।' आज के दिन को छुट्टी वाला दिन न समझे, वोट देने जरूर जाएं।
मीत हेयर ने अपनी पत्नी और मां सहित बरनाला में डाली वोट
सुबह 9 बजे तक इतने फीसदी मतदान
डेरा बाबा नानक में सुबह 9 बजे तक 9.7 फीसदी वोटिंग
चब्बेवाल सीट पर 4.15 % वोटिंग
गिद्दड़बाहा सीट पर 15.11 % Voting
बरनाला में 6.9 % Voting
डेरा पठान के पोलिंग बूथ पर कांग्रेस और आप वर्करों में झड़प हुई । उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा - अपने वोट का सही इस्तेमाल करें
वहीं पंजाब में हो रहे उपचुनावों को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कहा कि,”पंजाब में आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने वोट का सही इस्तेमाल करें और पंजाब में हो रहे अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मतदान करें।
चारों सीटों पर करीब 7 लाख मतदाता वोट डालेंगे
उपचुनाव में चारों सीटों पर करीब 7 लाख मतदाता वोट डालेंगे। डेरा बाबा नानक सीट पर कुल 1 लाख 93 हजार 376 मतदाता हैं। 241 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 61 संवेदनशील हैं। चब्बेवाल (SC) में कुल 1 लाख 59 हजार 432 मतदाता हैं। 205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 50 संवेदनशील हैं। गिद्दड़बाहा में 1 लाख 66 हजार 731 मतदाता हैं। यहां 173 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 96 संवेदनशील है। जबकि बरनाला में 1 लाख 77 हजार 426 मतदाता हैं। यहां 212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 37 संवेदनशील हैं।
इनमें चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा हॉट सीट मानी जा रही है। गिद्दड़बाहा में कांग्रेस की ओर से अमृता वड़िग, AAP की तरफ से डिम्पी ढिल्लों और मनप्रीत बादल BJP की ओर से मैदान में है। तो वहीं चब्बेवाल सीट पर आम आदमी पार्टी से इशांक चब्बेवाल, कांग्रेस के रणजीत कुमार और भाजपा के सोहन सिंह ठंडल चुनाव लड़ रहे है।
डेरा बाबा नानक से कांग्रेस की जतिंदर कौर, AAP से गुरदीप सिंह रंधावा और भाजपा से रविकरण सिंह काहलों मैदान में है। बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल AAP की तरफ से, कुलदीप सिंह ढिल्लों कांग्रेस, केवल सिंह ढिल्लों भाजपा, गोबिंद सिंह संधू SAD (A) और गुरदीप सिंह बाठ आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में है।