ख़बरिस्तान नेटवर्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि अमृतसर में Gay Prade का आयोजन करवाया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पंजाब में इस परेड का विरोध होना शुरू हो गया है। सिख संगठनों ने कहा कि वह पंजाब में इस तरह की रैली नहीं होने देंगे।
गुरु नगरी में ऐसा नहीं होने देंगे
सिख संगठन ने कहा कि अमृतसर में Gay Prade का हम सख्त विरोध करते हैं और इसका आयोजन करवाने वाले को हम चेतावनी देते हैं कि गुरु की नगरी में ऐसा नहीं करने देंगे। पंजाब की पवित्र धरती पर हम न तो इस तरह का गंद न तो होने दिया था और न ही होने देंगे।
प्रशासन से की परेड को रोकने की अपील
उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्रशासन से अपील है कि वह बिना किसी देरी किए 27 अप्रैल को होने वाली इस परेड को रोका जाए। अगर प्रशासन इसे नहीं रोकता तो फिर हम इसे खुद रोकेंगे। हम किसी भी कीमत पर यह पंजाब में नहीं होने देंगे।