बठिंडा में बाइक पर ड्यूटी के लिए जा रहे व्यक्ति का चाइना डोर की चपेट में आकर गला कट गया। पीड़ित सेंटर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।
पीड़ित ड्राइवर की पहचान सत्यवीर सिंह पुराने थाने के रूप में हुई है। सत्यवीर ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था कि अचानक चाइना डोर में गला लिपट गया। जिसके बाद में तुरंत अपनी बाइक से बठिंडा के सरकारी अस्पताल पहुंचा। जिसके बाद डॉक्टर ने बताया कि घाव गहरा है। घायल व्यक्ति को टांके लगे है। जिसकी जान खतरे से बाहर है।
आपको बता दें कि चाइना डोर पर देश में बैन लगा हुआ है। लोग फिर भी इसे ब्लैक में बेचते है। आए दिन इसे जागरूक रहने के लिए कहा जाता है लेकिन पतंगाबाजी के लिए इसका इस्तेमाल रुक नहीं रहा है। जिस वजह से इससे सिर्फ इंसान को ही नहीं बेजुबान पशु-पक्षियों को अपनी जान कुर्बान करनी पड़ती है।
हम आपसे अपील करते है कि अगर आपके आसपास भी कोई पतंगबाजी के लिए चाइना डोर का इस्तेमाल कर रहा है तो उसको जागरूक किया जाए। ताकि इससे कोई जानी नुकसान ना हो।