Price of 7-seater car is Rs 7 lakh, here it beats Toyota Innova Crysta priced at Rs 20 lakh : ये देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार भी है Renault Triber। जो कई तरह से करीब 20 लाख रुपए में आने वाली Toyota Innova Crysta को मात देती है। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 6.71 लाख रुपए से शुरू होकर 10.19 लाख रुपए तक जाती है। इसमें 1000 सीसी का इंजन है, वहीं ग्लोबल एनसीएपी की सेफ्टी रेटिंग में इस कार को 2 स्टार मिले हैं। यूं तो देश की सबसे पॉपुलर 7-सीटर कार Maruti Suzuki Ertiga है, लेकिन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और रेनॉ ट्राइबर के बीच सिर्फ कुछ ही बातों का कंपेरिजन संभव है, क्योंकि दोनों ही कार भले मल्टी यूटिलिटी व्हीकल हैं, लेकिन इनका प्राइस सेगमेंट बिल्कुल अलग है। हालांकि दोनों ही कार 7-सीटर हैं।
Renault Triber भी 7-सीटर
फिर भी अगर तुलना की जाए, तो रेनॉ ट्राइबर माइलेज के मामले में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से काफी आगे है। शहर में इसका माइलेज 14 किमी प्रतिलीटर तक रहता है, जबकि हाईवे पर इसका 16 से 20 किमी तक जाता है जबकि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का सिटी माइलेज 9 से 10 किमी और हाईवे 12 से 13 किमी तक ही रहता है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की एक्स-शोरूम प्राइस 19.44 लाख रुपए से शुरू होती है।
खूब बिक रही 7-सीटर कार
भारत में इन दिनों 7-सीटर कार की बहुत अच्छी डिमांड है। इंडियन फैमिली के हिसाब से इस सेगमेंट की कार सबसे ज्यादा फिट बैठती है, इसलिए इसकी सेल्स भी बढ़ रही है। अक्टूबर 2024 में मारुति सुजुकी अर्टिगा की 18,785 यूनिट बिक गई। ये पिछले साल के मुकाबले 32 प्रतिशत ज्यादा सेल थी। इसके अलावा महिंद्रा की स्कॉर्पियो, एक्सयूवी700 और बोलेरो जैसी 7-सीटर कार की सेल भी बढ़ी है। भारतीय परिवार में आम तौर पर 6 से 7 सदस्य होते ही हैं। साथ ही भारतीय ज्यादा सामान के साथ सफर करना पसंद करते हैं, इसलिए भी बड़ी कार को पसंद करते हैं।