Preparation for change in Team India : मुख्य चयनकर्ता टीम इंडिया में बहुत बड़ा बदलाव करने की योजना बना रहे हैं. सुत्रों की माने तो अजीत अगरकर एक 24 साल के युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया की तीनों फार्मेट की कप्तानी की जिम्मेदारी देने की योजना बना रहे हैं. मौजूदा समय में भारतीय टीम के अलग-अलग फार्मेट में अलग-अलग कप्तान हैं लेकिन अगरकर तीनों फार्मेट की कप्तानी की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपना चाहते हैं. दरअसल, गिल एक टैलेंडेट खिलाड़ी हैं और केवल 24 साल के हैं. भारतीय टीम 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के बाद से भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
ये युवा खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
ऐसे में वो भारत के लिए अभी काफी लंबे समय के लिए खेल सकते हैं और इसी वजह से अजीत अगरकर चाहते हैं कि उनको टीम इंडिया के तीनों फार्मेट की कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सके. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इस विषय में अजीत अगरकर ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और नाम शुभमन गिल ने इसको लेकर कोई खुलासा किया है।
शुभमन गिल का इंटरनेशनल करियर
शुभमन गिल (Shubman Gill) के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में टेस्ट के 19 मुकाबले खेले हैं जिसके 35 पारियों में 31 की औसत से 994 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. इसके अलावा वनडे में शुभमन गिल ने 44 मुकाबले खेले हैं जिसमें 61 की औसत से 2271 रन बनाए हैं. जिसमें इनके नाम 1 दोहरा शतक, 6 शतक और 13 अर्धशतकीय पारियां शामिल है. वहीं टी-20 इंटरनेशनल में गिल ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें 26 की औसत से 312 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक दर्ज है।