ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में प्रताप बाजवा के बम वाले बयान के बाद राजनीति गर्मा गई है। जहां सीएम मान ने उनसे बम की जानकारी न साझा करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। तो वहीं अब उनके खिलाफ किसी भी वक्त एफआईआर दर्ज हो सकती है।
बता दें कि बाजवा ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिसमें 18 इस्तेमाल हुए हैं और 32 अभी बाकी हैं। जिसके बाद इसी सिलसिले में पुलिस उनके घर पर पहुंची थी।
सीएम मान ने प्रताप बाजवा पर उठाए सवाल
प्रताप बाजवा के इंटरव्यू के वायरल होने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि प्रताप बाजवा के पास यह जानरकारी कहां से आई? क्या पाकिस्तान के साथ उनके संबंध हैं और जो आतंकियों के सीधा बात कर रहे हैं।
बाजवा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि प्रताप बाजवा और कांग्रेस पार्टी के लीडर इस बात की पुष्टि करें की पंजाब में बम कहां पर हैं। नहीं तो झूठी जानकारी और दहशत फैलाने के मामले में प्रताप बाजवा पर कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए जाएंगे। कुछ भी गैर जिम्मेदाराना बयान दे देते, सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।