खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर में पूर्व सीएम और लोकसभा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के लापता होने के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। ये पोस्टर भाजपा नेताओं ने हर गली, मोहल्ले और बाजारों में लगाए है। विपक्षियों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव के दौरान कई वादे किए थे, लेकिन जीत के बाद उनका कुछ अता पता नहीं है।
शहर में नहीं आते चन्नी
भाजपा नेता का कहना है कि मंत्री ने जालंधर के विकास को लेकर कई वादे किए थे, मगर चुनाव जीतने के बाद वो शहर में आते ही नहीं। इस कारण लोगों को समझ नहीं आ रहा कि वे शहर की समस्याओं को लेकर शिकायतें किससे करें। इसी के चलते लोगों में रोष है और इसी वजह से पोस्टर्स लगाए जा रहे है।
एनपीएस ढिल्लों ने लगाए पोस्टर
सोशल मीडिया पर भाजपा वर्कर एनपीएस ढिल्लों की एक तस्वीर सामने आई है। इसमें वो एक पोस्टर पकड़े हुए नजर आ रहे है। जिसमे चन्नी की फोटो दिखाई दे रही है, साथ ही लिखा है मेंबर पार्लियामेंट चरणजीत सिंह चन्नी- गुमशुदा। ढिल्लों ने आरोप लगते हुए ये भी कहा कि चन्नी का जालंधर में कोई घर नहीं है। उनके दफ्तर में भी सिर्फ उनके पीए रहते हैं। जिस वजह से लोग उनसे मिल कर अपनी बात मंत्री तक नहीं पहुंचा पा रहे।
पंजाब में इस मामले को लेकर राजनीति काफी गरमा गई है। ऐसे में ढिल्लों ने प्रशासन से अपील की है कि चन्नी को ढूंढकर जालंधर भेजा जाए। उन्होंने कहा कि अगर वह जालंधर में जल्द नहीं आए तो आने वाले दिनों में वह जालंधर में बड़े-बड़े होर्डिंग बोर्ड लगाकर उनको ढूँढने की कोशिश करेंगे। वहीं दूसरी और मामले को लेकर पक्ष और विपक्षों के बीच भी बहसबाजी शुरू हो चुकी है।