भाजपा नेता के पास से पुलिस ने 4 करोड़ रुपए का कैश बरामद किया है। यह लोग 6 बैगों में रुपए भरकर ले दूसरे राज्यों में ले जाने की फिराक में थे। पर चेन्नई के तांबरम रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने इन लोगों की चैकिंग की। चैकिंग के बाद 4 लोगों को कैश के साथ अरेस्ट किया गया
लोकसभा चुनावों में करना था इस्तेमाल
पुलिस के मुताबिक इस पैसे का इस्तेमाल लोकसभा चुनावों के दौरान करना था। आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि यह काम थिरुनेलवेली के भाजपा उम्मीदवार नैयिनार नागेंद्रन की टीम के इशारे पर किया जा रहा था।
दक्षिण में मजबूत होना चाहती है भाजपा
बता दें कि, तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी दक्षिण भारत में अपना प्रदर्शन को सुधारना चाहती है। दक्षिण के एक भी राज्य में बीजेपी सत्ता में काबिज नहीं है। इसके अलावा, तमिलनाडु में कांग्रेस, डीएमके के साथ सरकार में है, जबकि तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है।