खबरिस्तान नेटवर्क: थाईलैंड में एक पुलिस का एक प्रशिक्षण विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि विमान हिन जिले में पैराशूट प्रशिक्षण की तैयारी के लिए परीक्षण उड़ान पर था, लेकिन सुबह करीब 8 बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
100 मीटर की दूरी पर समुद्र में गिरा विमान
विमान तट से लगभग 100 मीटर की दूरी पर समुद्र में गिरा। जांच अधिकारी दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विमान के ब्लैक बॉक्स और अन्य साक्ष्यों को इकट्ठा कर रहे हैं। सरकारी एजेंसियों और पुलिस विभाग ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है । साथ ही घायलों को सहायता देने का आश्वासन दिया है। फिलहाल दुर्घटना की जांच जारी है।
5 अधिकारियों की हुई मौत
आर्कियोन ने बताया कि विमान में सवार सभी छह लोग पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने शुरू में कहा था कि पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, लेकिन बाद में उन्होंने मृतकों की संख्या पांच बता दी। जिस अधिकारी को अस्पताल भेजा गया था उसकी हालत गंभीर है, लेकिन वह जीवित है।