ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत गोराया में पुलिस ने 9 किलो हेरोइन बरामद की है। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने लुधियाना के लड़के को काबू कर उससे 8 किलो हेरोइन बरामद की थी।
आरोपियों के पाकिस्तान से जुड़े है तार
यह भी उसी कड़ी से जुड़ा हुआ मामला है। इसमें मेन स्मगलर मनकीत ताली निवासी फाजिल्का ने लड़के को पाकिस्तान भेजकर यह हेरोइन मंगवाई थी। इस मामले में पुलिस ने मनकीत काली को गिरफ्तार करके उससे 9 किलो हेरोइन बरामद की है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मनकीत को मुख्य आरोपी है जो काफी समय से सम्गलिंग में शामिल है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उससे पाकिस्तान में काफी लिंक है, जहां से वह हेरोइन लेता है। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया है कि आरोपी अच्छे घरों के युवकों को इस काम में शामिल करता है, जिन पर कोई केस दर्ज नहीं है।
आरोपी के पास से 9 किलो हेरोइन बरामद
पुलिस अधिकारी ने कहा कि कहा कि अभी तक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी के साथ कुल 6 लोगों ने मिलकर 50 किलो हेरोइन मंगवाई थी। जिसे आपस में इन्होंने 8-8 किलो बांट ली थी, लेकिन आरोपी काली और अन्य काबू किए गए आरोपी के पास से 9 किलो हेरोइन पकड़ी गई। इसमें कुल 22 किलो हेरोइन पहले पकड़ी जा चुकी है। जबकि 9 किलो अब हेरोइन पकड़ी गई है।
आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा जाएगा
पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति मेहतपुर से पकड़ा गया था, जिससे आधा किलो हेरोइन पकड़ी गई थी। ऐसे में कुल साढ़े 31 किलो हेरोइन बरामद की जा चुकी है। इसमें अब तक 4 आरोपियों को काबू कर लिया गया है, जबकि 2 अन्य की तालाश जारी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी जो पैसे पाकिस्तान में भेजता है वह भी हवाले के जरिए भेजता है। पुलिस अधिकारी ने कहाकि आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि इस मामले में और भी कई बड़े खुलासे हो सके।