जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट आ सकती है। कल हुई GST काउंसिल मीटिंग में सरकार पेट्रोल और डीजल को GST में लाने पर विचार कर रही है। अगर सरकार यह फैसला ले लेती है तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें 20 रुपए तक सस्ती हो सकती हैं।
राज्य सरकारों को फैसला लेने के लिए कहा
GST काउंसिल की मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल को GST के दायरे में लाने के लिए तैयार है। अब राज्यों को इस बारे में फैसला लेना है। राज्यों को साथ आकर इसकी दरें तय करनी हैं।
1 लीटर पर 35 रुपए तक कमा रही हैं सरकारें
मौजूदा पेट्रोल-डीजल की रेट करें तो दिल्ली में 94.72 रुपए पेट्रोल बिक रह हा है। जिसमें से 35 रुपए टैक्स के रुपए में केंद्र और राज्य सरकार को जाता है। यानि लोगों को 59 रुपए के करीब पेट्रोल मिलता है। जिसमें टैक्स लगकर इसकी कीमत 90 पार पहुंच जाती है।
अभी ऐसे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
पेट्रोल-डीजल पर राज्य अपने-अपने हिसाब के साथ टैक्स लगाते हैं। वहीं केंद्र भी ड्यूटी और सेस लगाकर टैक्स वसूल करता है। पेट्रोल-डीजल का बेस प्राइस अभी 55.46 रुपए है। इस पर केंद्र सरकार 19.90 रुपए एक्साइज ड्यूटी ले रही है। इसके बाद राज्य सरकारें अपने हिसाब से वैट और सेस वसूलती हैं। इससे इनकी कीमत बेस प्राइस से करीब 2 गुना तक बढ़ जाती हैं।