इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट आई है। आज यानी बुधवार को ब्रेंट क्रूड 81.97 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। जिसका असर देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। तेल कंपनियों द्वारा जारी नई कीमतों के मुताबिक, पंजाब में पेट्रोल 51 पैसे और डीजल 48 पैसे सस्ता हो गया है।इसके अलावा छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं। हालांकि, आंध्र प्रदेश, झारखंड और असम समेत कुछ राज्यों में तेल की कीमतें बढ़ी हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल प्रति लीटर बिक रहा है।